सीआईएसएफ के 50वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, जवानों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और जवानों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और जवानों को संबोधित करेंगे. इस समारोह का आयोजन गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम में स्थित सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैंप में होगा. समारोह में पीएम मोदी छह अधिकारी और एक जवान को सम्मानित करेंगे. पीएम मोदी भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विमान से आयोजन स्थल पहुचेंगे. वे सबसे पहले कैंप के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज के समारोह के लिए एसपीजी ( Special Protection Group) के साथ 1000 पुलिस कर्मियों और सीआईएसएफ के करीब 12 सौ जवानों को तैनात किया गया है. पीएम की सुरक्षा के लिए हाईराइज बिल्डिंगों पर भी स्नाइपर तैनात रहेंगे. बिना पास और आईडी के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यह भी पढ़ें- देश के विकास के लिए मोदी सरकार ने लिए 5 अहम फैसले, हर नागरिक को मिलेगा फायदा
बता दें कि पिछले दो दिन में दूसरी बार गाजियाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा हो रही है. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोएडा में लोगों को संबोधित किया था. सीआईएसएफ का 50 वां स्थापना दिवस होने के कारण यह दिन और भी महत्वपूर्ण है.