Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 71वीं बार करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI/File)

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' (Mann Ki Baat) करेंगे. पीएम मोदी 71वीं बार आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से देश और दुनिया में रह रहें भारतियों को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार मन की बात में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) और संकट पर चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ पीएम मोदी किसान बिल से नाराज चल रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) पर भी कुछ बोल सकते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था.

बता दें कि इस वक्त मोदी सरकार के सामने दो बड़ी चुनौती खड़ी है. पहली देश में फिर बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीज और दूसरी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन. इन दोनों समस्या का हल तलाशने में मोदी सरकार जुटी है. शनिवार को पीएम मोदी ने अहमदाबाद में जॉयडस बायोटेक पार्क, उसके बाद पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और हैदराबाद का का दौरा किया था. इसके साथ उनके मंत्री किसान आंदोलन पर पाणिनि नजर बनाए हुए हैं. मन की बात में पीएम मोदी इन दोनों विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. Farmer Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से बोले गृहमंत्री अमित शाह- तय जगह शिफ्ट होने के अगले ही दिन सरकार करेगी बात.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को 'मन की बात' में 30 मिनट के एक रिकॉर्ड किए गए संदेश में राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इसके लिए महीने भर में नए-नए विचारों और सुझावों को साझा किया जा सकता है. कुछ सुझाव प्रधानमंत्री की ओर से दिए जाने वाले संबोधन के दौरान भेजे जाने की संभावना है. पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम के लिए अब तक कई लोगों ने नमो ऐप और माईगोव साइट पर अपने विचारों को साझा भी किया है.