PM Modi to Address B20 Summit India 2023: पीएम मोदी आज बी20 इंडिया समिट को करेंगे संबोधित, यहां देखें Live
Photo Credits ANI

PM Modi to Address B20 Summit India 2023: भारत में चल रहे  बी20 इंडिया समिट 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार दोपहर 12 बजे  संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी. प्रधानमंत्री ने बताया कि "कल, 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे, मैं बी20 शिखर सम्मेलन भारत 2023 को संबोधित करूंगा. यह मंच व्यापार जगत में काम करने वाले हितधारकों को एक साथ ला रहा है. यह सबसे महत्वपूर्ण जी20 समूहों में से एक है, जिसका स्पष्ट ध्यान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है.

वहीं शनिवार को बी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत वैश्विक भलाई की प्रयोगशाला है और इसमें प्रतिभा का भंडार है जिसका स्रोत वसुधैव कुटुंबकम के हमारे सभ्यतागत मूल्य हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि भारत की आकांक्षाएं विश्व का कल्याण और मानवमात्र की भलाई है. यह भी पढ़े: PM Modi Mann Ki Baat 104th Episode: पीएम मोदी रविवार सुबह 11 बजे 'मन की बात' को करेंगे संबोधित, यहां देखें और सुनें Live

Watch Live:

Tweet:

बता दें कि बिजनेस-20 (बी-20) जी-20 का एक मंच है, जो वैश्विक व्यापार समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है. इसे 2010 में स्थापित किया गया था. जी-20 सम्मेलन अगले महीने दिल्ली में होगा. बी-20 भारत के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा कि बी-20 का विषय सभी व्यवसायों के लिए जिम्मेदार, त्वरित, नवीन, टिकाऊ और न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.