PM Modi Met Pakistani Refugees: दिल्ली में CAA द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त पाकिस्तानी शरणार्थियों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में अपने सार्वजनिक संबोधन स्थल पर उन पाकिस्तानी शरणार्थियों से मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिली है.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में अपने सार्वजनिक संबोधन स्थल पर उन पाकिस्तानी शरणार्थियों से मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिली है. बता दें कि CAA यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद कई पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिली है. भारत सरकार ने नए नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत आवेदकों को भारत की नागरिकता के प्रमाणपत्र देने शुरू कर दिए हैं. PM Modi in Delhi: 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं... दिल्ली में बोले पीएम मोदी.
गौरतलब हो कि CAA संसद से दिसंबर, 2019 में ही पारित हो गया था लेकिन इसके नियम मार्च, 2024 में लाए गए. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान 14 लोगों को प्रमाणपत्र सौंपे.
नागरिकता प्राप्त पाकिस्तानी शरणार्थियों से मिले पीएम
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि इनमें से कुछ लोग दिल्ली के आदर्श नगर और 'मजनू का टीला' इलाकों में रहने वाले पाकिस्तान से आए हिंदू हैं.
क्या है CAA
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद अब शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलनी शुरू हो गई है. इस कानून के तहत भारत सरकार अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के सदस्यों को भारत की राष्ट्रीयता दे रही है. इस कानून के तहत 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए ऐसे लोगों को नागरिकता मिल पाएगी.