नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं. पीएम मोदी ने कहा, "मेरा कोई वारिस नहीं है. 140 करोड़ देशवासी, वही मेरे वारिस हैं." पीएम ने कहा, "50-60 साल पहले, मैं अपना घर छोड़कर निकला था, तब मुझे भी पता नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा...तब मुझे पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार बन जाएंगे..न अपने लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं. मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं." Read Also: मैं उस रास्ते पर नहीं चलना चाहता... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया आखिर वे क्यों नहीं करते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का ये चुनाव भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था में लाने के लिए है, 2024 का ये चुनाव भारत की अर्थव्यवस्था उन ताकतों से बचाने के लिए है जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहते हैं.... 2024 का ये चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए हैं.."
140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस
#WATCH | "Mera koi waris nahi hai. 140 crore deshwasi, wahi mere waris hain...," says PM Narendra Modi as he addresses a public rally in Delhi. pic.twitter.com/vMSmYqDIhQ
— ANI (@ANI) May 18, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, "आपने G20 सम्मेलन के दौरान देखा है कि कैसे दुनिया के शीर्ष नेता दिल्ली को देखकर चकित थे. आज यहां भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बन रहे हैं. नया संसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा है."
पीएम मोदी ने कहा, "देश की राजधानी को दुनिया में प्रतिष्ठा मिले और देश की राजधानी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बने इसलिए इस देश को चाहिए फिर एक बार मोदी की सरकार...फिर एक बार मोदी की सरकार."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद देश के जवान 'नेशनल वार मेमोरियल' की मांग करते रहे. देश का दुर्भाग्य देखिए, जब तक मोदी नहीं आया, देश की सरकारों को देश के वीर जवानों के सम्मान में 'वार मेमोरियल' बनाने का महत्व समझ नहीं आया. देश में लोगों की रक्षा करते-करते करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. 'पुलिस मेमोरियल' के लिए देश के पुलिस जवानों को 70 साल इंतजार करना पड़ा. मोदी आया तब बना..."