प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki baat) ने तीन खास आर्मी डॉग (Army Dogs) का भी की तारीफ करते हुए जिक्र किया. पीएम मोदी ने जिन आर्मी के तीनों डॉग का नाम लिया उनमे रॉकी (Rocky), सोफी (Sophie) और विदा (Vida) का नाम शामिल है. तीनों डॉग आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने में माहिर हैं. ये बहादुर भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की चिंता तक नहीं करते हैं. उनकी बहादुरी को देखते हुए आर्मी डॉग यूनिट के दो आर्मी डॉग, विदा और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (Bomb Disposal Squad) की सोफी को 15 अगस्त 2020 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड (COAS) से सम्मानित किया गया. सोफी और विदा दोनों डॉग आर्मी से जुड़े हैं, अपने सूंघने की क्षमता से कई बड़े विस्फोटकों पकड़ा है.
वहीं अगर बात रॉकी की करने तो महाराष्ट्र की बीड पुलिस के डॉग स्क्वाड से जुड़ा था. रॉकी को पुलिस अपराधिक मामलों को सुलझाने के लिए रखती थी. अपनी सूंघने की ताकत और बहादुरी के दम पर रॉकी ने पुलिस के 356 केस सुलझाने में मदद की थी. रॉकी पुलिस की पसंद बन गया था. लेकिन 15 अगस्त के दिन बीमारी के कारण रॉकी मौत हो गई. इस दौरान बीड पुलिस ने एक सिपाही की भांति रॉकी को सम्मान देते हुए उसका अंतिम संस्कार किया.
ANI का ट्वीट:-
Vida was instrumental in detection of five mines and one grenade buried underground and Sophie, an explosive detection dog sniffed out the presence of initiator/accelerant which could have been hastily used to fabricate an IED, thereby saving precious lives: Indian Army https://t.co/yrKUrBy3WR
— ANI (@ANI) August 30, 2020
बीड पुलिस का ट्वीट:-
बीड पोलिसांतील श्वान सेनानी रॉकी याचे आज पहाटे 4.00 वा दीर्घ आजारातून दुःखद निधन झाले.या सेनानीने बीड पोलिसांतील 356 गुन्ह्याच्या तपासात कार्य करून गुन्हे उघडकीस आणले आहेत.या शहीद श्वान सेनानीला शोकाकूल बीड पोलीस परिवाराकडून शोक सलामी देऊन भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करण्यात आली. pic.twitter.com/8X2qD3TLTw
— SPBeed (@BEEDPOLICE) August 15, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि बीते दिनों, जब हम अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे, तब एक दिलचस्प खबर पर मेरा ध्यान गया. ये खबर है हमारे सुरक्षाबलों के दो जांबाज किरदारों की. एक है सोफी और दूसरी विदा. पीएम मोदी ने एक बलराम नाम डॉग की बहादुरी का बखान करते हुए कहा कि उसने अमरनाथ यात्रा के दौरान 2006 में बड़ी मात्रा में बारूद और बम का जखीरा खोज निकाला था. इस दौरान उन्होंने रॉकी की चर्चा कर कहा, कुछ दिन पहले ही आपने शायद TV पर एक बड़ा भावुक करने वाला दृश्य देखा होगा, जिसमें, बीड पुलिस अपने साथी Dog रॉकी को पूरे सम्मान के साथ आख़िरी विदाई दे रही थी.