PM मोदी की लखनऊ रैली रद्द, सीएम योगी का भी नोएडा कार्यक्रम रद्द, जानिए क्या है वजह
(Photo Credit : Facebook)

लखनऊ, 6 जनवरी : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़ ली है, जिसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. कई पार्टियों ने प्रदेश में अपनी रैलियां स्थगित कर दी है. Punjab: पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा काफिला, फिरोजपुर की रैली भी स्थगित

लखनऊ के रमा बाई आंबेडकर मैदान में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली होनी थी, कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीएम की इस रैली को स्थगित कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बृहस्पतिवार को नोएडा में कार्यक्रम था. इसे भी रद्द कर दिया गया है. समजवादी पार्टी ने भी  अपनी रथ यात्रा रोक दी है. वहीं कांग्रेस ने अपनी सभी रैलियां रद्द कर दीं हैं.

समाजवादी पार्टी 9Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अयोध्या, गोंडा और बस्ती का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. अब यहां 7 से 9 जनवरी के बीच विजय रथयात्रा (Rath yatra) नहीं निकाली जाएगी. इसकी पुष्टि सपा नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे और लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विशाल मणि यादव उर्फ रिक्की यादव ने की है. सूत्रों के मुताबिक चुनावों की तारीख के एलान के साथ बड़ी चुनावी रैलियों और रोड शो (Road Show) पर रोक लगाई जा सकाती है.

यूपी में कोरोना केस (Corona Case in UP)

प्रदेश में बुधवार बुधवार को 24 घंटों के बीच एक लाख 92 हजार 430 कोविड सैंप्लस की जांच की गई. जिसमें से 2038 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने केस मई के अंत में मिले थे. यूपी  में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5158 हो गई है. वर्तमान माहौल को देखते हुए  यूपी में कक्षा 10वीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.