नई दिल्ली: देश में मचे सियासी घमासान के बीच एक ओर जहां कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसने से बाज नहीं आती है तो वहीं बीजेपी भी पलटवार करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती. अब एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है. मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विपक्ष के आरोपों का सामना करने और उनके झूठ का पर्दाफाश करने के कई नायाब तरीके भी बताए.
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष झूठ पर झूठ फैलाने मे लगा हुआ है. विपक्ष के कुछ नेता झूठ बोलने की मशीन की तरह है और जब भी मुंह खोलते हैं धड़ाधड़ एके 47 की तरह उनके मुंह से झूठ निकलना शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में एक कार्यकर्ता होने के नाते आपको इन विषयों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप विपक्ष के झूठ को जनता के सामने बेनकाब कर सकें.
Kuch neta to jhoot ki machine ki tarah hain. Jab bhi munh kholte hain, dhar dhar AK 47 ki tarah jhoot hi nikalna shuru ho jaata hai. Aise mein, aapko vipaksh ke jhoot ko bhi janta ke saamne benaqab karna hai: PM Narendra Modi in an interaction with BJP workers pic.twitter.com/oMiWSjUsPQ
— ANI (@ANI) November 3, 2018
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिग हम सभी के लिए गर्व की बात है, क्योंकि इसमें हमारे देश की रैंकिंग एक साल में 100 से ऊपर चढ़कर 77वें पायदान पर आ गई है. यह भी पढ़ें: शशि थरूर की बढ़ी मुश्किलें, PM मोदी को 'शिवलिंग पर बैठा बिच्छू' बताने को लेकर मानहानि का मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि 18 साल का युवा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ ने कई उपलब्धियां हासिल की है. साल 2016 में छत्तीसगढ़ को देश का पहला 'पावर कट्स फ्री' राज्य होने का गौरव हासिल हुआ है और अब इस राज्य को भारत के 'पावर हब' के रूप में पहचान मिल चुकी है.
इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 5 जलमार्ग थे, लेकिन 4 साल के भीतर ही हमारी सरकार ने देश में 100 से अधिक नेशनल वॉटरवेज की पहचान करके उन्हें विकसिक करने का काम शुरु कर दिया है.