मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी बॉम्बे में आयोजित 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई आए हुए थे. उन्होने कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में सफलना पाने के लिए आइआइटी के छात्रों को 1000 करोड़ की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी. वही इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'आइआइटी उन संस्थानों में है, जो न्यू इंडिया की न्यू टेक्नोलॉजी के लिए काम कर रहा है जो आने वाले दिनों में दुनिया का विकास कैसा होगा, यह नई टेक्नोलॉजी तय करेगी. जिसमें आप लोगों को रोल बहुत ही अहम रहने वाला है.
वही पीएम मोदी ने आईआईटी बॉम्बे के छात्रों की तारीफ करते हुए कहा आईआईटी के छात्रों ने अच्छे स्टार्टअप की शुरुआत की है. जिससे भारत के विकास में एक नई दिशा मिलेगी. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने इन छात्रों की तुलना हीरे से की है
The confidence I can see on your face confirms that we are moving in the right direction. IIT Bombay will get a financial aid of Rs 1000 Crore. It was a large number of IIT students who built the IT sector of India, brick by brick: PM Narendra Modi in Mumbai pic.twitter.com/uJmwoxPNX0
— ANI (@ANI) August 11, 2018
इन आईआईटी ग्रेजुएट्स के छात्रों को लेकर पीएम का कहना है कि आगे चलकर इन छात्रों को देश के सम्मान के लिए जरुरत पड़ेगी. वही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान आईआईटी को एक नई संज्ञा देते हुए कहा कि 'आईआईटी को देश और दुनिया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में जानती है.
लेकिन आज हमारे लिए इनकी परिभाषा थोड़ी बदल गई है। ये सिर्फ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई से जुड़े स्थान भर नहीं रह गए हैं, बल्कि आईआईटी आज इंडियाज इंस्ट्रूमेंट और ट्रांसफोर्मेशन बन गए हैं.