SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी पहुंचे किर्गिस्तान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विमान गुरुवार किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) पहुंच गए. बिश्केक हवाई अड्डे पर पीएम नरेंद्र मोदी का विमान उतरा. किर्गिस्तान के पीएम मोदी आज सुबह ही रवाना हुए थे. पीएम मोदी ने बिश्केक की अपनी दो दिवसीय यात्रा से पहले एक बयान में कहा कि उनकी एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई नेताओं से मिलने की योजना है, उन्होंने बुधवार को कहा, हम क्षेत्र में बहुपक्षीय, राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देने में एससीओ को विशेष महत्व देते हैं. भारत ने दो साल पहले एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद इसके विभिन्न वार्ता तंत्रों में सक्रियता से भाग लिया है.

शंघाई सहयोगी संगठन(एससीओ) शिखर सम्मेलन में 13-14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में भाग लेंगे. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. मोदी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे है.

यह भी पढ़ें:- US विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भी हुए PM मोदी के फैन, भारत यात्रा से पहले कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’

बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के बढ़ते खतरे सहित क्षेत्र की प्रमुख चुनौतियों से निपटने के बारे में भारत के रूख को स्पष्ट करने की उम्मीद है. पीएम मोदी के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहली बहुपक्षीय बैठक होगी जिसमें वह भाग लेने पहुंचे हैं. इस सम्मेलन के दौरान ऊर्जा पूर्ति, आतंकवाद और चीन अमेरीका के बीच चल रहे ट्रेडवार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.