Modi-Trump Meeting: 13 फरवरी को हो सकती है पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात, डिनर होस्ट कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
Donald Trump, PM Modi | PTI

नई दिल्ली: वॉशिंगटन डीसी में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मिलने की संभावना जताई जा रही है. ट्रंप के मोदी के सम्मान में डिनर आयोजित करने की भी चर्चा है. यह मुलाकात दोनों देशों के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा का अवसर दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 12 फरवरी को फ्रांस की यात्रा के बाद वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और 14 फरवरी तक वहां रुकेंगे. इस दौरान वे अमेरिकी के नेताओं और भारतीय समुदाय से भी मिल सकते हैं.

Birthright Citizenship: डोनाल्ड ट्रंप ने खत्म की जन्म आधारित नागरिकता, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर?

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी और ट्रंप की इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हो सकती है. अमेरिका और भारत पहले ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर ‘क्वाड’ समूह में काम कर रहे हैं. ट्रंप के भारत आने की भी संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इस साल क्वाड समिट भारत में होने वाला है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत की. आशा है कि वो अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.” मोदी और ट्रंप की यह संभावित बैठक वैश्विक राजनीति, व्यापार और रणनीतिक संबंधों के लिहाज से काफी अहम होगी.