PM को झटका: उर्जित पटेल के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सुरजीत भल्ला ने इस्तीफा दिया
अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला (Economist Surjit Bhalla) का आर्थिक सलाहकार परिषद में अंशकालिक सदस्य पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. भल्ला ने एक दिसंबर को पद से इस्तीफा दिया था. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका इस्तीफा समान तिथि से प्रभावी होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल (Governor Urjit Patel) द्वारा इस्तीफा देने के एक दिन बाद भल्ला के इस्तीफा देने की घोषणा हुई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान फिर दोहराएगा इतिहास? कांग्रेस की बन सकती है सरकार

भल्ला ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि उन्होंने एक दिसंबर को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पीएमओ अधिकारी ने कहा, "अपने अनुरोध में उन्होंने कहा है कि वह किसी अन्य संस्था से जुड़ेंगे."