PM Modi Writes Jai Shree Ram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे के दौरान नासिक स्थित गंगा गोदावरी पंचकोटी पुरोहित संघ के कार्यालय में गेस्ट बुक पर "जय श्री राम" लिखकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह कदम न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी चर्चा का विषय बन गया है.
PM Modi writes Jai Shree Ram In Visitors Book At Ganga Godavari Sangh In Nashik. pic.twitter.com/wuFgTiKdzS
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 13, 2024
मोदी ने गोदावरी नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध कलाराम मंदिर के दर्शन के बाद गंगा गोदावरी संघ का दौरा किया. उनके इस दौरे को स्थानीय लोगों के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है, क्योंकि वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो इस स्थान पर आए और उन्होंने गंगा पूजन किया.
At the Shree Kalaram Temple, I had the profound experience of hearing verses from the Bhavarth Ramayana written in Marathi by Sant Eknath Ji, eloquently narrating Prabhu Shri Ram's triumphant return to Ayodhya. This recitation, resonating with devotion and history, was a very… pic.twitter.com/rYqf5YR5qu
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
गंगा गोदावरी संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने बताया कि, "प्रधानमंत्री ने विजिटर बुक में 'जय श्री राम' लिखा और हस्ताक्षर किए. वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो यहां आए और उन्होंने गंगा पूजन किया." Notably, स्थानीय लोग गोदावरी नदी को अक्सर गंगा के नाम से पुकारते हैं.
Took part in a Puja at Ramkund in Nashik. pic.twitter.com/Tuka5YJhZD
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
कुछ लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री के इस कदम का मतलब भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति उनका समर्पण है. वहीं, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति के लिए एक संकेत है. हालांकि, प्रधानमंत्री के कार्यालय ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.