PM Modi 24 मार्च को बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे

रोपवे बनने के बाद काशी विश्वनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 18 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे. पीएम वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर इसका शिलान्यास करेंगे, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. रोपवे बनने के बाद काशी विश्वनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: काशी विश्वनाथ मंदिर में 100 बार दर्शन करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ

पहले चरण में रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा। इस दौरान रोपवे कुल पांच स्टेशनों- कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन, रथ यात्रा, गिरघर और गोदौलिया स्टेशन से होते हुए 4.5 किमी की दूरी तय करेगा. रोपवे के चालू हो जाने के बाद एक से डेढ़ घंटे का समय घटकर 16 मिनट हो जाएगा. साथ ही रोपवे कार में 11 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. 555 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रथम चरण के लिए 31 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है.

Share Now

\