Coronavirus: पीएम मोदी आज रात 8 बजे फिर देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) के खतरे पर मंगलवार को एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करुं गा."

इससे पहले 19 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने 22 मार्च (रविवार) को जनता कर्फ्यू की अपील की थी. उनकी यह अपील सफल रही थी. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देशवासियों से फिर की घर में रहने की अपील, बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर कर कहा ‘इस मां की भावना का आदर करें’

सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में रहे थे वहीं अपील के मुताबिक शाम पाँच बजे लोगों ने घरों के सामने और बालकनियों में खड़े होकर ताली, घंटी और शंख बजाकर उन लोगों के प्रति आभार जताया था जो खतरे में जीवन डालकर भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.