PM Modi UNGA Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के अंतिम दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में शनिवार को संबोधित किया. उनके संबोधन को बीजेपी के नेताओं के साथ ही कुछ लोग तारीफ कर रहे है. क्योंकि पीएम मोदी अपने करीब 22 मिनट के संबोधन में कोरोना महामारी, भारत के कारोबार, आतंकवाद के साथ ही दूसरे अन्य मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री के संबोधन का जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) ने उनके संबोधन यानी भाषण पर तंज कसा हैं.
कांग्रेस ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री अपने ही भाषणों का सही अर्थ समझते तो भयावह संकट के समय में देशवासियों को उनकी सरकार ने अकेला नहीं छोड़ा होता. वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी पर संयुक्त राष्ट्र में विविधता का जिक्र करने पर भी कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा है कि सच तो यह है कि पीएम मोदी के तानाशाही राज में लोगों को खान-पान पर पीटा जा रहा है. देश की विविधता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. जीते-जागते लोकतंत्र को हिंसा में बदलने की कोशिश जारी है. यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने UN महासभा में अपने संबोधन में बताया, लोकतंत्र ने कैसे एक चाय वाले को बनाया प्रधानमंत्री
If only PM Modi understood the true meaning of his own speeches, Indians would not have been abandoned by their own govt today- forced to be 'atmanirbhar' amidst the gravest crises. https://t.co/MzqVFtmPqf
— Congress (@INCIndia) September 25, 2021
पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना संबोधन शुरू करने के कुछ ही मिनटों के भीतर भारत के स्केलेबल और 'लागत प्रभावी' तकनीकी समाधानों की चर्चा की. मोदी ने कहा, "जब भारत बढ़ता है, तो दुनिया बढ़ती है. जब भारत में सुधार होता है, तो दुनिया बदल जाती है. भारत में हो रहे विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार दुनिया में एक बड़ा योगदान दे सकते हैं. हमारे तकनीकी समाधानों की मापनीयता और उनकी लागत प्रभावशीलता दोनों अद्वितीय हैं.
जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की:
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का यह भाषण सही मायनों में एक 'ट्रू स्टेट्समैन' का बयान है. प्रधानमंत्री के भाषण पर बयान जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि उनका भाषण देश के 130 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने वाला और पूरी दुनिया में भारत के वैचारिक ध्वज का पताका लहराना वाला रहा.
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर मुद्दें पर बेबाकी के साथ भारत का पक्ष रखा, वैश्विक मुद्दों पर दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया और साथ ही कोविड वैक्सीनेशन से लेकर आतंकवाद और समुद्री सीमा तक के मुद्दों पर जिस तरह से वैश्विक समुदाय को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया, वह काबिले तारीफ है. (इनपुट एजेंसी के साथ)