पूरी दुनिया में फिर बजा PM Modi की लोकप्रियता का डंका, ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में टॉप पर- देखें पूरी लिस्ट

दुनिया के शीर्ष नेताओं की लिस्ट में भारत के प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का नाम एक बार फिर टॉप पर है. ग्लोबल लीडर में उनके बढ़ते कद का सबूत खुद अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने दी है. फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट ने पीएम मोदी को उच्चतम प्रतिशत के साथ 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' (Global Leader Approval) रेटिंग में शीर्ष स्थान पर रखा है.

पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

Morning Consult Global Leader Approval Full List: दुनिया के शीर्ष नेताओं की लिस्ट में भारत के प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का नाम एक बार फिर टॉप पर है. ग्लोबल लीडर में उनके बढ़ते कद का सबूत खुद अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने दी है. फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट ने पीएम मोदी को उच्चतम प्रतिशत के साथ 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' (Global Leader Approval) रेटिंग में शीर्ष स्थान पर रखा है. Morning Consult Survey: पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन को भी छोड़ा पीछे

ग्लोबल लीडरों की लोकप्रियता पर लगातार नजर रखने वाली संस्था ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के आंकड़ों के अनुसार 70 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद होने के साथ मोदी इस सूची (ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग) में शीर्ष पर हैं. फर्म द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो पीएम मोदी सबसे स्वीकृत वैश्विक नेता (Most Approved World Leader) है. एप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और यूके के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से काफी आगे हैं.

जबकि पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर (López Obrador) 66% के साथ दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Mario Draghi) 58% के साथ तीसरे पर हैं. अन्य ग्लोबल लीडर की बात करें तो जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) को 54% और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) को 47% एप्रूवल रेटिंग प्राप्त हुआ है.

यहां देखें मॉर्निंग कंसल्ट की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग की पूरी लिस्ट-

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 44 फीसदी के साथ छठे, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) 43 फीसदी के साथ सातवें जबकि यूनाइटेड किंगडम के बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) 40 फीसदी के साथ 10वें स्थान पर हैं.

रेटिंग में कहा गया है कि 4 नवंबर 2021 तक, 70 फीसदी औसत भारतीयों (साक्षर आबादी) ने  प्रधानमंत्री मोदी को अप्रूव किया हैं जबकि केवल 24% ही उन्हें अस्वीकार करते हैं.

उल्लेखनीय है कि यह अमेरिकी शोध फर्म ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करती है.

Share Now

\