शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों के भीतर किसानों के लिए कुछ करने की नियत ही नहीं थी.ये लोग सिर्फ किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. शाहजहांपुर में रौजा स्थित रेलवे मैदान में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले चार वर्षो के दौरान सरकार ने किसानों के हित के लिए कई कदम उठाए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा,"कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक का इजाफा किया.
धान, मक्का, दाल व तेल वाली 14 फसलों के सरकारी मूल्य में 200 रुपये से 1800 रुपये की बढ़ोतरी इतिहास में पहले कभी नहीं हुई है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInShahjahanpur pic.twitter.com/bmZl6DzNSr
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 21, 2018
ऐसा नही था कि पिछली सरकारें ऐसा नही कर सकती थीं लेकिन उनके पास किसानों के लिए समय ही नही था. उनकी नियत साफ नही थी."
किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भी ऐसा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमारी सरकार ने तय किया है कि इस बार आप जो गन्ना बेचेंगे, उसका लाभकारी मूल्य 20 रुपये बढ़ाकर 275 रुपये प्रति कुंतल कर दिया जाए: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInShahjahanpur pic.twitter.com/lmrK0dme3m
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 21, 2018
मोदी ने कहा, "कुछ दिनों पहले देश के गन्ना किसान भी मुझसे मिलने दिल्ली आए थे तब मैने उनसे कहा था कि धैर्य रखिए सरकार की तरफ से बहुत ही जल्द आपको अच्छी खबर मिलेगी. गन्ना किसानों के लिए सरकार ने काफी काम किया है. पिछली सरकारों के दौरान बकाए को धीरे-धीरे कम करने का प्रयास किया गया." उन्होंने कहा कि आगे भी सरकार गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सजग रहेगी और उनके हितों के लिए काम करती रहेगी. देश के किसानों के श्रम को सम्मान मिलना चाहिए.