पीएम मोदी ने वाराणसी के रिक्शा चालक की बेटी को दिया आशीर्वाद, शादी में आने का मिला था न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के एक रिक्शा चालक को पत्र लिखकर बेटी कि शादी की शुभकामनाएं दी है. रिक्शा चालक मंगल केवट (Mangal Kevat) ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर अपनी बेटी की शादी में आने का न्योता दिया था.

पीएम मोदी की ओर से भेजा हुआ पत्र केवट परिवार को गुरुवार को मिला. पत्र के जरिए प्रधानमंत्री ने दुल्हन और उसके परिवार को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री का पत्र पाकर पूरा परिवार बेहद खुश है. प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए वाराणसी के डोमरी गांव (Domri Village) में रहने वाले मंगल केवट ने 12 फरवरी को होने वाली अपनी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण प्रधानमंत्री को भेजा था.

मंगल ने कहा "मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे मोदीजी को निमंत्रण भेजने के लिए कहा तो मैंने दिल्ली और उनके वाराणसी कार्यालय में निमंत्रण भेज दिया.” उन्होंने कहा, "मुझे कभी भी जवाब की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब हमें उनका पत्र मिल गया है, हम बहुत खुश हैं. मैंने अपनी बेटी की शादी में आए सभी मेहमानों को भी पत्र दिखाया है."

बताया जा रहा है कि मंगल केवट गंगा नदी के कट्टर भक्त हैं और अपनी कमाई का एक हिस्सा नदी की पूजा के लिए दान करते हैं. वह स्वच्छ भारत अभियान में भी सक्रिय भागीदार हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खुद केवट को पार्टी सदस्य के रूप में नामांकित किया था.

उल्लेखनीय है की प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह 40 से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें बीएचयू के 430 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और 74 बेड का मनोरोग अस्पताल भी शामिल है. इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले है.