वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर हर भारतीय को है गर्व: पीएम मोदी
पीएम मोदी (Image: PTI/File Photo)

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में लगभग तीन हजार करोड़ रुपए लागत की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के रहने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर पूरे देश को गर्व है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत पाकिस्तान के कब्जे से रिहा हुए देश के वीर सपूत अभिनंदन का नाम लेते हुए किया. उन्होंने कहा, 'आज हर भारतीय को विंग कमांडर पर गर्व है, जो तमिलनाडु से हैं.' उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें इस पर गर्व है कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री भी तमिलनाडु से हैं.

पीएम ने कहा कि अब हालात बदल गए हैं. उन्‍होंने कहा, 'उरी के बाद हमने देखा कि हमारे जवान क्या कर सकते हैं? पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी हमने देखा कि जवानों की ताकत क्या है?' उन्‍होंने भारत की कर्रवाई पर सवाल उठाने वालों को भी आड़े हाथों लिया कि आज जबकि पूरा देश सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है, वे उन पर संदेह कर रहे हैं.

उन्‍होंने कहा, 'आज दुनिया आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन कर रही है, लेकिन कुछ पार्टियां आतंक के खिलाफ हमारी जंग पर संदेह कर रही हैं. ये वही लोग हैं, जिनके बयानों से पाकिस्‍तान को मदद मिल रही है, जबकि भारत का नुकसान हो रहा है. ये वही लोग हैं, जिनके बयानों का जिक्र पाकिस्‍तान की संसद और रेड‍ियो पाकिस्‍तान में किया जाता है.'

इससे पहले पीएम मोदी ने 14 अरब 77 करोड़ की लागत से बनी सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की. साथ ही 15 अरब 18 करोड़ की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. वे मदुरई और चेन्नई एग्मोर के बीच भारत की दूसरी हाईफाई तेजस रेलगाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके अलावा रामेश्वरमरेल परियोजना का भी उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री मदुरै और डिंडीगुल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-785 के मदुरै-चेट्टीकुलम-नाथम् खंड को चार लेन में बदले जाने से जुड़ीपरियोजना की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को फायदा होने के साथ तेज गति से सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सकेगी. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का कन्‍याकुमारी का यह दूसरा दौरा था.