नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दावों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ग्रामोफोन की तरह उनकी पिन एक ही जगह पर अटक गई है, जिसके कारण वह ऐसी बचकानी बातें करते हैं और लोग उनके दावों का मजाक उड़ाते हैं. मोदी ने कहा कि राहुल को समझ नहीं आ रहा है कि वक्त बदल गया है, जनता को मूर्ख समझना बंद करें. दरअसल, बीजेपी के एक कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी चिंता न करें. पहले ग्रामोफोन के रिकार्ड में पिन अटक जाती है तो कुछ ही शब्द बार बार सुनाई देते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे ही कुछ लोग भी होते हैं जिनकी पिन अटक जाती है और एक ही चीज उनके दिमाग में भर जाती है, जिसके चलते वो एक ही बात बार-बार बोलते हैं. मोदी ने कहा कि ऐसे में इन बातों से घबराने की बजाय उनका आनंद लेना चाहिए. मोदी ने कहा कि चुनाव की आपाधापी में इन चीजों का आनंद उठाएं.
बता दें कि पीएम ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत ऐप के जरिए मछलीशहर, महासमंद, राजसमंद, सतना, बैतूल के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा. कांग्रेस को सच नहीं, झूठ पर भरोसा है. यह भी पढ़ें: बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को मिल सकता है इस पार्टी का साथ
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के मध्यप्रदेश में मोबाइल फोन बनाने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि क्या मोबाइल का आविष्कार 2014 के बाद हुआ था? 2014 के पहले भी मोबाइल थे, जिन लोगों ने इतने साल राज किया, उनके समय में सिर्फ दो ही मोबाइल फैक्टरियां क्यों थीं, जबकि पिछले चार वर्षो में 100 से अधिक कंपनियां मोबाइल फोन बना रही हैं.
वन रैंक, वन पेंशन लागू करने के राहुल गांधी के बयान के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ये लोग वन रैंक, वन पेंशन की बातें कर रहे हैं. दशकों से यह मामला लंबित था, तब क्यों कुछ नहीं किया? जब हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू कर दी, तब जाकर वे कह रहे हैं कि हम देंगे.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में सेवानिवृत्त सैनिकों के एक समूह से कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस ’वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के मुद्दे पर किए अपने सभी वादों को पूरा करेगी. इससे पहले राहुल ने भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता संवाद के दौरान कहा था कि आपके हाथ में जो मोबाइल है वह 'मेड इन चाइना' है. यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम 'मेड इन मध्य प्रदेश' मोबाइल बनाएंगे. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘टेम्पल रन’ से क्या कांग्रेस के पाले में आएगा हिंदू वोट बैंक, जानें क्या कहते हैं आकड़ें
गरीबी उन्मूलन के अपने सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उनके लिए गरीबी शब्द चुनावी वोट बैंक का हिस्सा थी और उनके राजनीतिक फायदे में थी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीब कल्याण के कार्य में जुटी है.
पीएम ने कहा कि मैं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का हमेशा से ही आग्रही रहा हूं और सरकार भी इसी दिशा में काम कर रही है.