नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को सोमवार को पहले फिलिप कोटलर प्रेशिडेंशियल अवार्ड (Philip Kotler Presidential Award) से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी को यह अवार्ड राष्ट्र के लिए सबसे बेहतरीन नेतृत्व करने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार तीन आधार रेखा पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट पर केन्द्रित है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी को देश को उत्कृष्ट नेतृत्व देने के लिए चुना गया है. देश के लिए अथक ऊर्जा के साथ उनकी निःस्वार्थ सेवा की वजह से देश ने बेहतरीन आर्थिक, सामाजिक और प्रौद्योगिकीय विकास हासिल किया है. मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान अब नवाचार और मूल्यवर्धित उत्पादन केन्द्र (मेक इन इंडिया) के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, लेखांकन एवं वित्त जैसे पेशेवर सेवाओं के केन्द्र के रूप में हुई है.
PM @narendramodi received the first-ever Philip Kotler Presidential award.
The Award focuses on the triple bottom-line of People, Profit and Planet.
It will be offered annually to the leader of a Nation. pic.twitter.com/RPoQrB56e6
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2019
इसलिए मिला यह अवार्ड-
पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से सामाजिक लाभ और वित्तीय समावेशन के लिए विशिष्ट पहचान संख्या, आधार सहित डिजिटल क्रांति (डिजिटल इंडिया) क्रांति हो सकी. इससे उद्यमिता, व्यापार सुगमता और देश के लिए 21वीं सदी का ढांचागत विकास करने में मदद मिली है. इसमें मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसी पहलों की चर्चा की गई है जिससे भारत पूरी दुनिया में सबसे अधिक आकर्षक उत्पादन और व्यापार केन्द्र के रूप में उभरा है.
यह भी पढ़े- 2019 लोकसभा चुनाव से पहले Namo App पर सर्वे, पीएम मोदी ने जनता से सरकार के बारे में मांगी राय
प्रोफेसर फिलिप कोटलर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर हैं. बीमारी की वजह से प्रोफेसर कोटलर ने अमेरिका के जॉर्जिया में इमोरी यूनीवर्सिटी के डॉ. जगदीश सेठ को पीएम मोदी को पुरस्कार प्रदान करने के लिए भेजा था. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जाएगा.