PM Modi on Pariksha Pe Charcha: पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों से कर रहे है 'परीक्षा पे चर्चा', सफलता के लिए दिए ये टिप्स, यहां देखें बातचीत लाइव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं. इस चर्चा में लाखों छात्र प्रधानमंत्री से जुड़कर बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए.
PM Modi on Pariksha Pe Charcha: देशभर में स्कूलों की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ऐसे में छात्र तंव मुक्त होकर कैसे पढ़ाई करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लाखों छात्रों से आज 'परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं. इस चर्चा में लाखों छात्र प्रधानमंत्री से जुड़कर बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए. परीक्षा पे चर्चा का आयोजन ऑनलाइन किया गया है, लेकिन छात्रों से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री दिल्ली के सुंदर नर्सरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम शामिल होकर होकर जो बच्चे परीक्षा पे चर्चा को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन छात्रों से बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के अंश दूरदर्शन समेत कई चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जा रहे हैं. आप प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो दूरदर्शन समेत अन्य चैंनलों से जुड़कर लाइव बातचीत देख सकते हैं,
तनाव-मुफ्त होकर ना करें पढ़ाई: पीएम मोदी
परीक्षा पे चर्चा के दौरान छात्र एक के बाद एक प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं और प्रधानमंत्री हर सवाल का जवाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने छात्रों से यह भी कहा कि वे तनाव होकर में पढ़ाई न करें. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को यह सलाह दी कि वे अपने बच्चों की किसी से तुलना न करें. यह भी पढ़े: Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा’ होगी और भी खास, इस बार पीएम मोदी करेंगे सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद
पीएम मोदी छात्रों से कर रहे है 'परीक्षा पे चर्चा
लीडरशीप के लिए दिए टिप्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा पर चर्चा करते हुए सलाह दी कि "आप सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा. इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा. लीडरशीप थोपी नहीं जाती...लीडर बनने के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है. वहीं आगे पीएम मोदी ने कहा कि धैर्य बहुत आवश्यक होता है...आपको अपने साथियों के लिए मौजूद रहना होगा और इससे उनका विश्वास बढ़ेगा.
यहां देखें बातचीत लाइव:
परीक्षा के दौरान अच्छे आहार लेने की दी सलाह
प्रधानमंत्री ने सही आहार लेने की भी सलाह दी और छात्रों को यह भी बताया कि परीक्षा के दौरान तनाव को कम करने के लिए सही आहार और नियमित शारीरिक गतिविधियाँ जरूरी हैं.उन्होंने यह भी कहा कि आहार के साथ-साथ मानसिक संतुलन बनाए रखना भी आवश्यक है। सुंदर नर्सरी में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने प्रधानमंत्री से अपने सवाल पूछे और उनसे जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया.
परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण
प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा का यह आठवां संस्करण हैं. प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
इनमें से लगभग 2,500 चयनित छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला हैं. इनमें केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सरकारी स्कूलों के छात्र शामिल हैं.