PM Modi Tamil Nadu Visit: तमिलनाडु में I.N.D.I.A गठबंधन पर बरसे PM मोदी, कांग्रेस-DMK पर लगाया घोटाले का आरोप- VIDEO
PM Modi | Credit- ANI

PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक दौरे हैं. उन्होंने कन्याकुमारी पहुंचकर एक सार्वजनिक सभा में हिस्सा लिया. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है. मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है. अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं. तमिलनाडु में इस बार DMK और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन का सारा घमंड टूट जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का तमिलनाडु, केरल व तेलंगाना का दौरा आज

वीडियो देखें: 

इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- DMK और कांग्रेस कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकते हैं. इन लोगों का इतिहास घोटालों का है. इनकी राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है. हमने ऑप्टिकल फाइबर, 5G दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है. वहीं इंडिया गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ का 2जी का स्कैम है. DMK उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी.