Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र के नाशिक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) की महाजनादेश यात्रा के समापन समारोह के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन करते हुए कहा कि देवेंद्र जी ने 5 वर्ष अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा की और राज्य को नई दिशा दी. अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए. पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, पहले की सरकारों में राजनीतिक अस्थिरता के कारण महाराष्ट्र जिस तेजी से आगे बढ़ना चाहिए था, उस तेजी से आगे नहीं बढ़ा. मुंबई महानगरी की चकाचौंध में महाराष्ट्र के दूर दराज के क्षेत्र, वहां के गरीब, किसान राजनीतिक अस्थिरता के शिकार हो गए.
पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र में नई सरकार को बनें 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस सरकार का पहला शतक आपके सामने है. इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ़ सुथरी तस्वीर भी है. उन्होंने कहा देवेंद्र जी को 5 साल पहले आपने जो जिम्मेदारी दी थी उसका रिपोर्ट कार्ड उन्होंने आपके सामने रखा है. बीते 5 साल में महाराष्ट्र को स्थिरता मिली, विकास मिला, कानून-व्यवस्था का विश्वास मिला, सामाजिक सद्भाव मिला, सहकार और सरोकार का भाव भी मिला.
PM Narendra Modi in Nashik: The country can feel that in the covers of this decision (Article 370), efforts are being done from across the border to spread to unrest and disbelief. Lot of efforts are being done to fuel violence in Jammu and Kashmir. #Maharashtra pic.twitter.com/WWQOFu9DSk
— ANI (@ANI) September 19, 2019
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार, सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर नहीं बन रही बात
पीएम मोदी ने कहा, हमने वादा किया था कि देश की सेना को सशक्त बनाने और अपने सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए हर कदम उठाएंगे. हाल में दो महाशक्तिशाली हैलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं, बहुत जल्द राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा. हमने पूरे देश से वादा किया था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख की समस्याओं के समाधान के लिए नए प्रयास करेंगे.
मोदी ने कहा, जब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो, मैं देख रहा हूं कि पिछले दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर लोग राम मंदिर को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. देश के सभी नागरिकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत जरूरी है. तब ये बयान बहादुर कहां से आ गए. हमारा अपनी न्याय प्रणाली और संविधान पर भरोसा होना चाहिए. मैं देशभर में बयान बहादुरों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्रभु श्रीराम के खातिर भारत की न्याय प्रणाली के प्रति अपनी श्रद्धा रखें.
PM Modi in Nashik, Maharashtra: I am astonished where did these 'bayan bahadur' come from? Why are they creating obstacles? We should trust Supreme Court, the Constitution & judiciary of India. I request these people to trust the judiciary of India, for God's sake. https://t.co/ELgPvP7XB5
— ANI (@ANI) September 19, 2019
विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ये दुर्भाग्य है कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता गलत बयान दे रहे हैं. उन्हें पड़ोसी देश अच्छा लगता है. वहां के शासक-प्रशासक उनको कल्याणकारी लगते हैं. लेकिन पूरा महाराष्ट्र, पूरा भारत जानता है और पूरी दुनिया जानती है कि आतंक की फैक्ट्री कहां है. महाराष्ट्र की इस धरती ने वीर सावरकर जी जैसे महान सपूत को जन्म दिया है, स्वतंत्रता के लिए हर यातना को मुस्कुरा कर सहने वाले सावरकर जी ने हमे राष्ट्रवाद के अभूतपूर्व संस्कार दिए हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का संकल्प लेकर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने का आदर्श हमारे सामने रखा था.
ये दुर्भाग्य है कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता गलत बयान दे रहे हैं।
उन्हें पड़ोसी देश अच्छा लगता है।
वहां के शासक-प्रशासक उनको कल्याणकारी लगते हैं।
लेकिन पूरा महाराष्ट्र, पूरा भारत जानता है और पूरी दुनिया जानती है कि आतंक की फैक्ट्री कहां पर है: पीएम मोदी #MahaJanadeshWithModi pic.twitter.com/gA5Cm5WXny
— BJP (@BJP4India) September 19, 2019
बीजेपी-सेना में सीटों के बंटवारे पर तानानी
महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनती नहीं दिख रही है. एकतरफ बीजेपी ज्यादा सीटों के लिए जहां 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में वोट में हिस्सेदारी बढ़ने का तर्क दे रही है. वहीं शिवसेना आरे भूमि विवाद, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं को बीजेपी में शामिल करने और राम मंदिर (Ram Mandir) मुद्दे पर उसे हाशिए पर डालने की कोशिश कर रही है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. शिवसेना 135 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और बीजेपी को भी इतनी ही सीटें देना चाहती है.