नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया परेशान है. यह महामारी तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है.हालांकि हर देश की सरकारें हर संभव इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन यह महामारी हवा के तरफ लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही है. इस महामारी से चीन के बाद, अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन,इटली आदि देश परेशान है. कोरोना वायरस के चलते इटली में अब तक गई जानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इटली के पीएम ग्यूसेप्पे कोंटे (Giuseppe Conte) से फोन पर बातचीत की. उन्होंने इटली में होने वाले मौतों को लेकर चिंता जताई है.
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत और इटली कोविड-19 के बाद की चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम करेंगे जिसमें जी-20 में हमारा सहयोग शामिल है. यह भी पढ़े: इटली ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का किया दावा, संक्रमित चूहों पर मिले चमत्कारी नतीजे, अब इंसानों पर होगा ट्रायल
Prime Minister Narendra Modi had a phone call today with Italian PM Giuseppe Conte. He conveyed his condolences for the loss of lives in Italy caused by the COVID-19 pandemic: Prime Minister's Office
(file pic) pic.twitter.com/HYXK66QxgY
— ANI (@ANI) May 8, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस से इटली में अबतक 30,201 लोगोंकी मौत हुई है. वहीं 217,185 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. वहीं कोविड-19 से पूरी दुनिया में अब तक 273,792 लोगों की जान गई है तो 3,971,558 लोग संक्रमित हैं.