Coronavirus: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, कोरोना वायरस के खिलाफ एक साथ लड़ने पर बनी सहमति
पपीएम मोदी ने खुद इस बात को ट्वीट कर लोगों को बताया कि a=उनका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई है. दोनों के बीच कोरोना वायरस से हर संभव लड़ने को लेकर सहमती बनी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर चीन, इटली, स्पेन के बाद सबसे ज्याद कही पर असर देखा जा रहा है वह अमेरिका है. यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में लोगों की मौत हो रही है. हर दिन इतने बड़े पैमने पर लोगों की हो रही मौत को लेकर जहां वहां के नागरिक परेशान हैं और सड़कों पर रोत- बिलखते दिख रहे हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी परेशान है कि वे इस महामारी से कैसे लोगों की जान बचाए. इस समय जो ताजा खबर है. उसके अनुसार इस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच फोन पर बात हुई.
पीएम मोदी ने खुद इस बात को ट्वीट कर लोगों को बताया कि उनका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई है. दोनों के बीच कोरोना वायरस से हर संभव लड़ने को लेकर सहमती बनी है. यह भी पढ़े: कोरोना के प्रकोप से दहला अमेरिका, 24 घंटे में रिकॉर्ड 884 मौतें- संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार के पार
पीएम मोदी का ट्वीट:
बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण महज 24 घंटे में करीब 1,500 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले साल दिसंबर में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वैश्विक स्तर पर एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतों को दर्शाता है। वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई. सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क में 1,867 मौतें होने के साथ शनिवार सुबह तक देश में 7,152 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी थी. (इनपुट आईएएनएस)