नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार (Bihar), असम (Assam), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana), तमिलनाडु (Tamil Nadu), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्रियों के साथ टेलीफोन पर बात कर कोविड-19 की स्थित पर चर्चा की. साथ ही बाढ़ प्रभावित बिहार और असम का भी हाल जाना. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बाढ़ से भीषण तबाही झेल रहे दोनों राज्यों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह तक बीते एक दिन में रिकॉर्ड 38,902 कोविड-19 के मामले दर्ज हुए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 10,77,618 हो गई है. जबकि 24 घंटे में 543 संक्रमितों की मौत हुई है. हालांकि केन्द्र और राज्य सरकारों के ज्यादा परीक्षण और समयबद्ध निदान जैसे सक्रिय उपायों से जल्द से जल्द मामले पता लगाने में सहायता मिली है. और पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने वाले कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 23,672 हो गई. Flood in Bihar: बिहार की नदियों में उफान जारी, बाढ़ से 30 प्रखंड प्रभावित
Today PM Narendra Modi had a telephone conversation with CMs of Bihar, Assam, Andhra Pradesh, Telangana, Tamil Nadu, Himachal Pradesh and Uttarakhand to discuss the situation in respective states. (File pic) pic.twitter.com/vNRS9BpneY
— ANI (@ANI) July 19, 2020
देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों और कोविड-19 के सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर 3,04,043 हो गई है. अभी तक कुल 6,77,422 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार, स्वस्थ होने की दर 62.86 प्रतिशत हो गई है. सभी 3,73,379 सक्रिय मरीजों को अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है. Assam Floods: असम में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 79 लोगों ने गंवाई जान, काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में 108 जानवरों की मौत
देश में परीक्षण सुविधाओं में खासी बढ़ोतरी की गई है. आईसीएमआर द्वारा सुझाई गई परीक्षण रणनीति के तहत अब सभी पंजीकृत चिकित्सा विशेषज्ञ जांच की सिफारिश कर सकते हैं. राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर आधारित व्यापक परीक्षण के साथ रैपिड एंटीजन प्वाइंट ऑफ केयर (पीओसी) जांच के परिणाम स्वरूप नमूनों की जांच में खासी बढ़ोतरी हुई है. कुल 1,37,91,869 नमूनों के परीक्षण के साथ भारत में प्रति मिलियन (टीपीएम) परीक्षण का आंकड़ा 9,994.1 तक पहुंच गया. जबकि कोरोना टेस्ट करने वाले लैब की संख्या बढ़कर 1,262 तक पहुंच गई, जिनमें 889 लैब सरकारी और 373 निजी क्षेत्र की हैं.