PM Modi on Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम नवमी मनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्सुक हैं. उन्होंने सोशल साइट X पर राम नवमी से जुड़े कई पोस्ट और वीडियो शेयर किए हैं. पीएम मोदी ने लिखा- राम भारत की आस्था और आधार हैं. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी एक पीढ़ीगत मील का पत्थर है, जो आशा और प्रगति के एक नए युग के साथ सदियों की भक्ति को एक साथ जोड़ती है. यह वह दिन है जिसका करोड़ों भारतीयों को इंतजार था. असंख्य लोगों ने इस पवित्र उद्देश्य के लिए अपना जीवन समर्पित किया.
'प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे और हमारे जीवन को ज्ञान और साहस से रोशन करते हुए हमें धर्म और शांति की ओर ले जाएं'.
राम भारत की आस्था और आधार हैं: PM मोदी
राम भारत की आस्था है, राम भारत का आधार है... pic.twitter.com/iyZm0ponNm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
एक अन्य पोस्ट में पीएम ने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे. उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं. भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया.
'असंख्य लोगों ने इस पवित्र उद्देश्य के लिए अपना जीवन समर्पित किया'
The first Ram Navami after the Pran Pratishtha in Ayodhya is a generational milestone, weaving together centuries of devotion with a new era of hope and progress. This is a day crores of Indians waited for. Innumerable people devoted their lives to this sacred cause.
May the… pic.twitter.com/2aJMLn1hhI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं. रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है. 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है. यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है.
सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में इस तरह रामनवमी मनाने का सौभाग्य मिला: PM
प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं। भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं।