नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए आज देशभर में जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) लागू है. पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आग्रह पर सभी देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं और इसका असर देश में दिख रहा है. बता दें कि रविवार यानी आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूरा देश जनता कर्फ्यू का पालन करेगा. इस दौरान सब कुछ बंद रहेगा. जनता कर्फ्यू के दौरान हमें अपने घरों में ही रहना है और देश में कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को बढ़ने से रोकना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए लोगों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का हिस्सा बनने का अनुरोध किया. मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के तहत रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का प्रस्ताव रखा था.
प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा- जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा. उन्होंने कहा कि अब लिए गए कदम आने वाले वक्त में मदद करेंगे. उन्होंने कहा-घर में रहें और स्वस्थ रहें. यह भी पढ़ें: Janta Curfew: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जंग, जनता कर्फ्यू का हर तरफ दिख रहा है असर- देखें तस्वीरें
मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘संयम और संकल्प’ का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने को कहा था.
उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा.