पटना, 22 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को बिहार की जनता को 'बिहार दिवस' (Bihar Diwas) पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कामना की है कि प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे. बिहार में सोमवार को बिहार दिवस मनाया जा रहा है. यह भी पढ़े: Bihar Diwas 2021: रामायण से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का है अहम स्थान, पढ़े इस अनोखे राज्य का गौरवशाली इतिहास
प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे."
इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शह ने भी बिहार दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना दी है.
गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज बिहार दिवस के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूं."