Railway Platform Ticket: दिवाली की भीड़ को ध्यान में रखकर कई बड़े शहरों में नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, मुंबई के ये स्टेशन भी है शामिल
इंडियन रेलवे (Photo Credits: File Image)

Railway Platform Ticket: अभी कुछ ही दिनों में दिवाली है और छठ पूजा भी है. ऐसे में अपने शहर और गांवों जानेवाले लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर बढ़ने लगी है. किसी भी तरह का हादसा न हो और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, इसलिए रेलवे कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) को बंद किया है. बता दें की कई शहरों में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर दिवाली से पहले भगदड़ हुई थी और जिसके कारण कुछ लोग घायल भी हुए थे. पिछले वर्ष ही मुंबई से सटे बांद्रा टर्मिनस में ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़ मच गई थी.

जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे. रेलवे ने दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगा दी है. ये भी पढ़े:Bandra Terminus Stampede: बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन की सीट पर कब्जा करने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की, नौ लोग घायल

 

भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास

रेलवे ने जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री रोकने का फैसला किया है, उनमें प्रमुख रूप से नई दिल्ली (Delhi), हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और गाजियाबाद शामिल हैं.इन सभी स्टेशनों पर 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक कोई भी व्यक्ति प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीद सकेगा.इस अवधि में केवल उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास मान्य आरक्षित टिकट होगा.

मुंबई में भी प्लेटफॉर्म टिकट पर पाबंदी

 

दिल्ली के बाद मुंबई के भी कई स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट पर पाबंदी लगाई गई है.दिवाली के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पश्चिम रेलवे ( Western Railway) और मध्य रेलवे (Central Railway) ने भी मुंबई क्षेत्र में प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है.यह पाबंदी 15 से 31 अक्टूबर तक रहेगी.इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे.हालांकि, मुंबई बांद्रा टर्मिनस, वापी, उधना और सूरत जैसे कुछ स्टेशनों पर टिकट बिक्री जारी रहेगी.

कुछ  यात्रियों को मिलेगी छूट

रेलवे (Railway) ने स्पष्ट किया है कि कुछ श्रेणी के लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की अनुमति दी जाएगी.इनमें सीनियर सिटीजन,दिव्यांग व्यक्ति,अशिक्षित यात्री, और महिलाओं के साथ आए लोग शामिल हैं.लेकिन इन लोगों को टिकट काउंटर पर आवश्यक जानकारी और पहचान संबंधी सवालों के जवाब देने होंगे, तभी उन्हें टिकट दिया जाएगा.