नई दिल्ली, 13 फरवरी 2021. कोरोना संकट (COVID-19 Pandemic) का सामना कर चुके आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बताना चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों में इजाफा लगातार हो रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राजधानी में प्रीमियम पेट्रोल (Premium Petrol) के दाम बढ़ गए हैं. जिससे पेट्रोल पंपों पर इसकी बिक्री बंद हो गई है. भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. वैसे सादे पेट्रोल की कीमत भोपाल में 96.38 रुपये है.
वहीं न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर पहुंच गई है. दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पंपों पर इसकी बिक्री बंद हो गई है. कहा यह भी जा रहा है कि सादे पेट्रोल की कीमत अगर 100 रुपये के पार पहुंचती है तो भोपाल में पेट्रोल पंप इसकी भी बिक्री बंद कर सकते हैं. पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलता आ रहा है. यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा-संकट की इस घड़ी में बीजेपी को पब्लिक की जेब काटने में ज्यादा रूचि
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश की राजधानी में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 99.73 रुपये प्रति लीटर थी. जबकि सादे पेट्रोल की कीमत 96 उपाए 6 पैसे प्रति लीटर रही. केंद्र की मोदी सरकार का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश किया था. इसके बाद से कई बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है.