जनता को मिली राहत: दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता, जानें मुंबई के दाम
फाइल फोटो (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: तेल की बढ़ती कीमतों के बाद जाकर जनता को थोड़ी रात मिली है. गुरुवार को एक बार फिर से तेल के दामों में कमी देखी गई है. पेट्रोल- डीजल दोनों के दामों में 21 और 11 पैसे की कमी देखने को मिली है. इस कमी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 82 रुपये 62 पैसे और मुंबई में पेट्रोल 88 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर हो गया है. वहीं अगर डीजल बात करें तो दिल्ली में 75 रुपये 58 पैसे और मुंबई में डीजल 79 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है.

बता दें कि तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई वृद्धि नहीं की थी. देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बुधवार यथावत रहीं. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 82.83 रुपये, 84.65 रुपये, 88.29 रुपये और 86.10 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, डीजल चारों महानगरों में क्रमश 75.69 रुपये, 77.54 रुपये, 79.35 रुपये और 80.04 रुपये प्रति लीटर था.

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीलरों ने खोला मोर्चा, VAT कम करवाने के लिए करेंगे स्ट्राइक

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के बाद पांच अक्टूबर से डीजल के दाम में लगातार वृद्धि जारी थी. हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि इस दौरान तीसरी बार थमी है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है. कच्चे तेल की कीमतों चार साल के उच्चस्तर पर जाने तथा रुपये में गिरावट के दोहरे प्रभाव से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं.