पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जानें आज कितनी कीमत आपको पड़ेगी चुकानी

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 07 पैसा और डीजल के दाम में 20 पैसे का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 76.18 रूपये और डीजल 68.02 रूपये प्रति लिटर के हिसाब से बिक रहा है

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इसी के साथ अब आम जनता के माथे पर बल पड़ने लगा है. वैसे 16 जनवरी को थोड़ी राहत जरुर मिली थी लेकिन एक बार फिर से ईंधन के दाम में इजाफा देखने को मिला है. राजधानी दिल्ली में 08 पैसे और डीजल के दाम में डीजल के दाम में 19 पैसे का इजाफा हुआ. जिसके बाद पेट्रोल 70.55 रुपये और डीजल: 64.97 प्रति लीटर मिल रहा है.

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 07 पैसा और डीजल के दाम में 20 पैसे का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 76.18 रूपये और डीजल 68.02 रूपये प्रति लिटर के हिसाब से बिक रहा है. इजाफा उस वक्त हो रहा है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार दो दिनों की तेजी के बाद नरमी आई है.

गुरुवार के दाम पर एक नजर डालें तो तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. डीजल दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.78 रुपये, 66.55 रुपये, 67.82 रुपये और 68.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी सौदे में 0.65 फीसदी की नरमी के साथ 51.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

Share Now

\