पेट्रोल-डीजल ने मचाया हाहाकार, जनता परेशान, जानिए अब कितने हो गए दाम

बता दें कि पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी शासित कई राज्यों ने भी तेल पर वैट में कटौती की

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज लगातार आठवें दिन भी जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे का और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़े हैं. जिसके बाद एक लीटर डीजल की कीमत 74 रुपये 90 पैसे जबकि पेट्रोल 82 रुपये 48 पैसे के स्तर पर पहुंच गया. वहीं इस महंगाई के आगे सरकार ने जो राहत दिया था वो गायब होता नजर आ रहा है.

अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे और डीजल की कीमतों में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 87 रुपये 94 पैसे और डीजल 78 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर है. जो की अन्य राज्यों के मुकाबले काफी महंगा है. लेकिन पेट्रोल के मुकाबले डीजल के दाम में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें:- शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, महज 5 मिनट में डूबे निवेशकों के 4 लाख करोड़

बता दें कि पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी शासित कई राज्यों ने भी तेल पर वैट में कटौती की. बताया गया है कि इससे उपभोक्ताओं को तेल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी. जिसके बाद सरकार ने तेल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की और तेल विपणन कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर कटौती का भार वहन करने को कहा था.

Share Now

\