Petrol-Diesel Rate Today: तेल के दाम आउट ऑफ कंट्रोल, मुंबई में 113 के पार पहुंचा पेट्रोल

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर आउट ऑफ कंट्रोल होती नजर आ रही हैं. तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी की है. इस हफ्ते के पांच दिन में चौथी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Wikimedia Common/IANS)

Petrol-Diesel Rate Today: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर आउट ऑफ कंट्रोल होती नजर आ रही हैं. तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी की है. इस हफ्ते के पांच दिन में चौथी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 80 से 84 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए हैं. वहीं और डीजल के रेट 80 से 85 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं. डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच रेलवे का हो रहा सौ फीसदी विद्युतीकरण.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार यानी 26 मार्च 2022 को पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. दूसरी ओर आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर 113.35 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है. जबकि डीजल की कीमत 96.70 रुपये से बढ़कर अब 97.55 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.

इस बढ़ोतरी के बाद कई बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 108.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 104.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि 'पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था. अब चुनाव समाप्त होने के बाद महंगाई ने आम आदमी का बजट हिला दिया है.'

Share Now

\