कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया.
पीएम मोदी ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला रखी, राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का भी लोकार्पण किया: 10 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होती ही जा रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. दिल्ली में कल तक पेट्रोल की कीमत 87 रुपये 30 पैसे थी. आज और 30 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है. अब पेट्रोल की कीमत 87 रुपये 60 पैसे का हो गया है. वहीं अब डीजल 77 रुपये 73 पैसे का बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 12 पैसे लीटर और डीजल 84 रुपये 63 पैसे लीटर का हो गया है. इस साल अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 3.89 रुपये और डीजल की कीमतों में 3.86 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है, जो पिछले एक साल में सबसे अधिक है.
वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.68 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.3 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 60 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 राज्यों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, दादरा और नागर हवेली, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप से पिछले तीन हफ्ते में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपनी अपील की सुनवाई के लिए सलमान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर सेशन कोर्ट में पेश हुए, 2003 में जोधपुर सेशन कोर्ट में झूठा हलफनामा जमा करने के लिए 'गलती' से माफी मांगी. वहीँ इस मामले का अंतिम फैसला गुरुवार को सुनाया जाएगा.
वहीँ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार की शाम लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा ने 'चंदा यात्रा' शुरू की है और लोगों से भारी भरकम धन प्राप्त कर रही है. उनके इस बयान पर लोकसभा में इस पर काफी हंगामा हुआ.