नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में लगातार तीन दिनों की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे और कमी हो सकती है. हालांकि विदेशी वायदा बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिलहाल रिकवरी आई है. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) में 17 पैसे, कोलकाता (Kolkata) में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
वहीं, डीजल के दाम दिल्ली, और कोलकाता मे 15 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई (Chennai) में 16 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oli) की वेबसाइट पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.46 रुपये, 72.55 रुपये, 76.08 रुपये और 73.11 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. तेल विपणन कंपनियों ने चारों महानगरों डीजल के दाम भी घटाकर क्रमश: 64.39 रुपये, 66.15 रुपये, 67.39 रुपये और 67.98 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर उछाल, जानें आपके शहर का रेट
ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शुक्रवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 54.72 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का फरवरी डिलीवरी अनुबंध 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 46.28 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है, जिससे भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे और राहत मिल सकती है.