Petrol and Diesel Prices: तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल पुराने दामों पर आज भी बेचे जाएंगे. नए साल के साथ कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के कारण पेट्रोल और डीजल की घटती कीमतों पर ब्रेक लग गया है. वहीं आने वाले समय में इधन के दामों में बढ़ोत्तरी के पूरे आसार है.
बुधवार सुबह कच्चे तेल के दाम 1.26 प्रतिशत बढ़कर 59.46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए. इसके बावजूद तेल कंपनियों ने कल और आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. इससे पहले सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई थी. हालांकि आज कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें यथावत 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज गईं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना बदलाव के क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में सोमवार को 21 पैसे, जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. चारों महानगरों में डीजल के दाम में भी आठ पैसे की वृद्धि की गई थी.
यह भी पढ़े- सुनहरा मौका! मिलेगा 25 हजार रुपये का पेट्रोल बिलकुल फ्री, ऐसे लें प्रतियोगिता में हिस्सा
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर होता है, क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मकेनिज्म लागू होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले परिवर्तन के अनुसार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है.