नई दिल्ली: अगर आप मुफ्त में 25 हजार रुपये का पेट्रोल/डीजल पाना चाहते है तो यह खबर अंत तक जरुर पढ़े. दरअसल यह मौका आपको देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की तरफ से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता द्वारा मिलने वाला है. क्योकि आईओसी इस प्रतियोगिता में जितने वाले विजेताओं को कुल 5 लाख रुपये का पेट्रोल/डीजल इनाम के तौर पर देने वाली है.
आईओसी (IOC) की ओर से जारी अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से शुरू होकर 9 जनवरी को खत्म होगी. इसमें जितने वाले पांच भाग्यशाली लोगों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपये का पेट्रोल/डीजल मुफ्त में दिया जाएगा. जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले दस लोगों को 10 हजार रुपये का पेट्रोल/डीजल फ्री में मिलेगा. वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले करीब 30 लोगों को 5 हजार रुपये का पेट्रोल/डीजल और कंसोलेशन इनाम जितने वाले 60 लोगों को 2000 हजार रुपये का पेट्रोल/डीजल बतौर इनाम दिया जाएगा.
A big thank you to all our customers for their loyalty & trust in us for so many years. Stay tuned for #ILoveIndianOil contest tomorrow. Stand a chance to win Fuel vouchers worth Rs 5 lac. *TnC apply https://t.co/FRcb8CpqC5 pic.twitter.com/9qYhHPaau2
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) January 2, 2019
देने होंगे कुछ सवालों के जवाब-
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले लोगों का फेसबुक और ट्विटर अकाउंट होना आवश्यक है. इसके बिना आप प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लें पाएंगे. क्योकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले इंडियन ऑयल के पेज को लाइक व फॉलो करना होगा. इस प्रतियोगिता में कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनके सही जवाब #ILoveIndianOil के साथ देने होंगे. विजेताओं का चुनाव सवालों के मिले जवाब के आधार पर कंपनी खुद करेगी.
पेट्रोल/डीजल के लिए मिलेगा वाउचर-
ध्यान रहें कि यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए है. सभी विजेताओं को कंपनी पेट्रोल/डीजल भरवाने के लिए कैश नहीं देगी बल्कि वाउचर दिए जाएंगे. इनाम जीतने पर लोगों को अपना नाम, पता, ईमेल आईडी और फोन नंबर इंडियन ऑयल को देना होगा. वाउचर्स का इस्तेमाल वो पेट्रोल/डीजल खरीदने में कर सकेंगे. इस प्रतियोगिता से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इस क्लिक करें.