बांदा (उप्र), 19 मार्च: बॉलीवुड के महान दिवंगत गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) के परिवार के घरेलू नौकर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. नौकर पर किशोर कुमार के सांताक्रूज, मुंबई में बंगले से कीमती सामान चोरी करने का आरोप है. आरोपी, हर नारायण यादव उर्फ लाला बांदा जिले के अचरौद गांव का निवासी है. यह भी पढ़े: दिल्ली के ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
दिग्गज गायक की पोती वृंदा गांगुली ने मंगलवार को सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें यादव पर मुंबई के बंगले से 2 लाख रुपये कीमत का सीलिंग फैन, वाटर पंप, मिक्सी और होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम सहित कीमती सामान चुराने का आरोप लगाया गया था.
बांदा के जीआरपी इंस्पेक्टर अंजना सिंह ने कहा, "धारा 381 (नियोक्ता की संपत्ति की चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई थी."
वृंदा ने मुंबई पुलिस को बताया था कि उसे हर नारायण यादव पर चोरी का शक था क्योंकि वह मंगलवार को चोरी के बाद से गायब था.
यादव आठ साल से बंगले में काम कर रहा था और दो साल पहले अपने पैतृक गांव बांदा गया था.