शराब की दीवानगी: बरेली में खंबे पर चढ़ा शख्स, आत्महत्या करने तक की दी धमकी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

बरेली: बरेली (Bareilly) से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शराब की मांग करने वाला एक शख्स विज्ञापनों की होर्डिग लगाए जाने वाले एक खंभे पर चढ़ बैठा और उसकी मांग न पूरी होने पर आत्महत्या करने तक की भी धमकी दी. इस नाटक की शुरूआत गुरुवार देर शाम को हुई और एक घंटे बाद जब पुलिस ने उसे शराब की बोतल देने का वादा किया, तब जा कर यह खत्म हुआ.

घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली एसएचओ गीतेश कपल (Gitesh Kapal) ने कहा, "हम उसे बिना किसी चोट के नीचे लाने में कामयाब रहे. हमने सिर्फ वादा किया था, लेकिन शराब की बोतल उसे नहीं दी गई. राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगी हुई है और हम लॉकडाउन के दिशा निदेर्शो का सख्ती से पालन कर रहे हैं. हम उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, ताकि परिवार को सूचित किया जा सकें." यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश रायबरेली जा रहे 35 मजदूरों को रास्ते में रोककर वापस भेजा गया

पुलिस कर्मियों ने उस आदमी को खाना और सॉफ्ट ड्रिंक दिया और उसे छोड़ने से पहले उसकी काउंसिलिंग भी की गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह आदमी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था.