Pune Dog Attack: आवारा कुत्तों के हमले से लोग हुए परेशान, पुणे जिले के पार्क इन्फिनिया सोसाइटी के नागरिकों ने लगाई PMC से मदद की गुहार (Watch Video)
पुणे के फुरसुंगी परिसर के इन्फिनिया टाउनशिप में छोटे बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे है. जिसके सीसीटीवी फूटेज सामने आएं. नागरिकों ने इसको लेकर पुणे महानगर पालिका ने मदद की मांग की है.
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के फुरसुंगी क्षेत्र के भेकराई नगर स्थित पार्क इन्फिनिया टाउनशिप में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों ने निवासियों की चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों ने पुणे महानगरपालिका (PMC) और पशु कल्याण अधिकारियों से त्वरित, मानवीय और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है. इस हमले के कई वीडियो सामने भी आएं है. जिसमें देखा जा सकता है की ज्यादातर छोटे बच्चों पर आवारा कुत्तों की ओर से हमले किए गए है. इस डर के कारण बच्चों के माता पिता उन्हें खेलने के लिए बाहर भी नहीं भेज रहे है और बच्चे भी काफी दहशत में है. ये पहली बार नहीं है कि पुणे जिले में कुत्तों की ओर से छोटे बच्चों पर हमला किया गया है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है. बच्चों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Pune Shocker: पुणे में आवारा कुत्तों का आतंक! बच्चे पर किया जानलेवा हमला, गर्दन और सिर पर हुए जख्म, लगे 40 टांके
पुणे जिले के फुरसुंगी में छोटे बच्चों पर कुत्तों का जानलेवा हमला
पिछले कुछ महीनों में 7-8 हमले
रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ महीनों में 7 से 8 हमले एक ही झुंड के आक्रामक कुत्तों द्वारा किए गए हैं. सबसे हालिया घटना में एक छोटा बच्चा बुरी तरह डरा और मानसिक आघात का शिकार हुआ. माता-पिता अब अपने बच्चों को सोसायटी के अंदर भी अकेले खेलने या चलने नहीं दे रहे हैं.
कुत्तों को खाना खिलाने वाले भी डरे
सोसायटी के कुछ नियमित डॉग फीडर और पशु प्रेमियों ने भी इन आक्रामक कुत्तों के व्यवहार पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि अधिकतर आवारा कुत्ते शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं, लेकिन यह विशेष झुंड बिना उकसावे के हमला कर रहा है.
PMC ने कहा ; AWBI के नियमों के अनुसार हो रही कार्रवाई
पुणे महानगरपालिका की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सारिका फुंडे ने जानकारी दी कि AWBI (एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया) के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्रवाई की जा रही है. कुछ आक्रामक कुत्तों को पकड़ा गया है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.उनका कहना है,'हम मौके पर ही टीकाकरण अभियान चला रहे हैं. यदि कुत्तों का वैक्सीनेशन हो रहा है, तो उन्हें पकड़कर दूसरी जगह ले जाने की जरूरत नहीं होती. केवल नसबंदी के लिए ही कुत्तों को उठाया जाएगा.
CCTV में कैद हुए हमले, पालतू कुत्तों पर भी खतरा
एक स्थानीय फीडर ने बताया कि करीब 20 आवारा कुत्तों में से 13 को अक्टूबर में वैक्सीनेट किया गया था, बाकी भागने के कारण पकड़े नहीं जा सके.हालांकि, नए और आक्रामक कुत्ते न वैक्सीनेटेड हैं, न ही नसबंद. इन कुत्तों ने निवासियों और पालतू जानवरों पर हमला किया है, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है.