देश और विदेश के विभिन्न भागों से आए हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने सर्द मौसम की परवाह किए बगैर गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित 'सरोवर' में पवित्र डुबकी ली. अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी. सरकार ने कहा कि इस अवसर पर ब्रह्मसरोवर (भगवान ब्रह्म का तालाब-हिंदू देवता जिन्हें ब्रह्मांड का निर्माता माना जाता है) में डुबकी लगाने के लिए लगभग 15 लाख भक्तों के आने की व्यवस्था की गई थी.
सुबह-सुबह यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी और इस दौरान न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुरुक्षेत्र को हिंदू महाकाव्य में प्रचलित महाभारत की युद्ध भूमि माना जाता है और इसी के चलते लोग इस स्थान को बेहद पवित्र भी मानते हैं. इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सरकार की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष बसें और ट्रेनें चलाई गईं.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण देखने पर PM मोदी को ट्विटर यूजर ने लिखा- आपकी फोटो पर मीम बनेगा, उन्होंने कहा- मजे करो
आपको बता दें कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सुबह 8 बजकर तीन मिनट लगना शुरू हो गया था. इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है.