Hathras Gangrape Case: जयपुर में हाथरस के DM प्रवीण कुमार के घर के आगे गुस्साए लोगों ने फेंका कूड़ा, जाहिर की नाराजगी
हाथरस दुष्कर्म और हत्या मामले की गरमी जयपुर तक पहुंच गई है. यहां शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के घर के आगे कूड़ा फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की. एसएचओ अनिल जैमान ने कहा है कि कुमार के घर में सिर्फ किराएदार रहते हैं.
जयपुर, 3 अक्टूबर: हाथरस दुष्कर्म और हत्या मामले की गरमी जयपुर तक पहुंच गई है. यहां शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने हाथरस (Hathras) के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के घर के आगे कूड़ा फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुमार पीड़िता के परिजनों को धमकाते नजर आ रहे हैं. इसी से गुस्साए लोगों ने वैशाली नगर स्थित उनके आवास पर जाकर कूड़ा डाल दिया.
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटा दिया. साथ ही सफाईवालों को बुलाकर कूड़ा भी हटा लिया गया. एसएचओ अनिल जैमान ने कहा है कि कुमार के घर में सिर्फ किराएदार रहते हैं.
बात दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित राजनीतिक दलों के नेता, नागरिक संगठन के कार्यकर्ता, छात्र और महिलाएं काफी संख्या में जंतर मंतर पर जुटे. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया है.