अरुणाचल प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में लोकतंत्र की मशाल जलाए रखने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इसका ताजा उदाहरण सियांग जिले में देखने को मिला, जहां चुनाव अधिकारी रुमगोंग और गाशेंग मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई और दुर्गम रास्तों को पार करते हुए नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव अधिकारी कैसे पहाड़ी रास्तों पर, कंधों पर ईवीएम और अन्य जरूरी सामान लेकर, संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रास्ता कितना कठिन है और एक छोटी सी चूक भी बड़ा हादसा बन सकती है. लेकिन लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए चुनाव अधिकारी हर मुश्किल का डटकर सामना कर रहे हैं.
📍 Arunachal Pradesh: Election Commission officials climb steep terrain on the way to Rumgong and Gasheng polling stations in Siang#ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #ElectionCommission pic.twitter.com/2QcNpzrE9q
— NDTV (@ndtv) April 18, 2024
इस वीडियो को देखकर हर कोई चुनाव अधिकारियों के जज्बे और समर्पण को सलाम कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी हिम्मत और लगन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश में लोकतंत्र की जड़ें कितनी मजबूत हैं और इसके लिए हमारे अधिकारी कितनी मेहनत करते हैं.
अगली बार जब आप वोट डालने जाएँ, तो उन चुनाव अधिकारियों के बारे में जरूर सोचिएगा जिन्होंने आपके इस अधिकार की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.