महाराष्ट्र की जनता ने इंडी गठबंधन की सांप्रदायिकता को नकारा: गिरिराज सिंह

बिहार में चार सीटों पर हुए उप चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. इधर, झारखंड और महाराष्ट्र व‍िधानसभा चुनाव को लेकर भी मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझान में महाराष्ट्र में जहां एनडीए बढ़त बनाए हुए है, वही झारखंड में महागठबंधन आगे है.

महाराष्ट्र की जनता ने इंडी गठबंधन की सांप्रदायिकता को नकारा: गिरिराज सिंह

पटना, 23 नवंबर : बिहार में चार सीटों पर हुए उप चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. इधर, झारखंड और महाराष्ट्र व‍िधानसभा चुनाव को लेकर भी मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझान में महाराष्ट्र में जहां एनडीए बढ़त बनाए हुए है, वही झारखंड में महागठबंधन आगे है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड व महाराष्ट्र दोनों हम जीतेंगे.

मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन ने सांप्रदायिकता व मुसलमानों को लेकर जो नंगा नृत्य किया था, जनता ने उसे नकार दिया. इधर, राजद प्रमुख लालू यादव के दोनों राज्यों में हार वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बेचारे लालू यादव बोल कर संतोष कर रहे हैं, तो क्या करें, करने दीजिए उनको. यह भी पढ़ें : झारखंड चुनाव: राजद उम्मीदवार छह विधानसभा सीट में से पांच पर आगे

उल्लेखनीय है कि बिहार के चार सीटों पर हुए उपचुनाव के मतगणना में एनडीए तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सभी सीटों पर दोनों गठबंधनों की कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इधर, झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार इंडिया ब्लॉक 50 सीटों पर और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. निर्दलीय एवं अन्य दो सीटों पर आगे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर 2812 मतों से आगे हैं. गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन पिछड़ गई हैं.


संबंधित खबरें

Giriraj Singh on Tejashwi Yadav's Wife: 'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल

Bihar Election 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बिहार आगमन पर गिरिराज सिंह ने कहा- इंडी गठबंधन के कुकृत्यों को बताएंगे

Jharkhand: झारखंड को 'बांग्लादेशी जमाई टोले' से मुक्ति दिलाने के लिए आजादी की तीसरी लड़ाई जरूरी: गिरिराज सिंह

‘निर्वाचन आयोग के साथ सहयोग करेंगे’, कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिख मांगा मतदाताओं से जुड़ा डेटा

\