मैसूर: पुलिस को लूटने वाले चोरों को लोगों ने दबोचा, जमकर की पिटाई
पुलिस (Photo Credits: ANI)

मैसूर, 4 सितम्बर: मैसूर (Mysore) शहर में एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) स्नैचिंग (snatching) की घटना का शिकार हो गया, लेकिन किस्मत चोर (Thief) का साथ ना दे सकी. जैसे ही चोर ने पुलिस (Police) को लूटा उसके बाद लोगों ने चोरों को दबोच लिया.यह भी पढे: Madhya Pradesh: 17 वर्षीय लड़की के साथ फरार हुए किशोर को केरल से वापस लाया गया

यह घटना उस समय हुई जब यहां के विद्यारण्यपुरा (Vidyaranyapura) थाने से जुड़े हेड कांस्टेबल इलियास (Elias)शुक्रवार (Friday) को सेंट फिलोमेना (St. Philomena) चर्च के सामने खड़े थे. राहगीरों के रूप में सड़क पर चल रहे बदमाशों ने उनकी 32 ग्राम सोने की चेन छीन ली.

बदमाशों के भागने के बाद घटना को देख दो पहिया वाहन सवार ने उनका पीछा करने की कोशिश की और लोगों को लुटेरों की सूचना भी दी. बाद में लोगों ने उन्हें पास के एक पार्क में ढूंढ निकाला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलियास ने अभी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.