
मुनस्यारी, उत्तराखंड: देश को आजाद हुए इस साल 78 साल हो गए है. लेकिन आज भी देश में कई जगहों पर लोगों को मुलभुत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है. आज देश के बड़े-बड़े शहरों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सड़के बनाई जा रही है. लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है, जहांपर लोगों को जान पर खेलकर सफ़र करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तराखंड के मुनस्यारी से सामने आया है. स्कूल की छात्राओं को अपनी जान पर खेलकर नदी पर लगी हैण्ड ट्रॉली से नदी पार करनी पड़ती है.
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर Brut India नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और इन्होने इसकी पूरी स्टोरी की है. पत्रकार त्रिभुवन चौहान ने इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते है कि स्कूली छात्राएं कैसे अपनी जान को जोखिम में डालकर हैण्ड ट्रॉली से सफ़र कर रही है. छात्राएं हाथों से रस्सी को खींचते हुए नदी के इस पार के उस पार जा रही है.ये भी पढ़े:Video: जान हथेली पर रखकर आंगनवाडी सेविका ने बाढ़ में ऐसे पार की उफनती नदी, नंदुरबार जिले का वीडियो वायरल
हैण्ड ट्रॉली के जरिये की जा रही है नदी पार
View this post on Instagram
नदी पार करने के लिए जोखिम
पत्रकार त्रिभुवन चौहान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में, नौवीं क्लास की दो छात्राओं को स्कूल जाने के लिए रस्सी से बंधी ट्रॉली का उपयोग करके नदी पार करते देखा जा सकता है. किसी की भी मदद के बिना वे खुद को रस्सी के सहारे खींचकर नदी की दूसरी तरफ जा रही है. इस दौरान चौहान कहते है ,' ऐसे होगा विकास?आज 2025 के बजट में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की ये व्यवस्था है. आगे वे कहते है, ये है हमारा भविष्य.
साल 2013 में नष्ट हो गया था ब्रिज
ब्रूट इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है की इसको जोड़नेवाला ब्रिज साल 2013 में नष्ट हो गया था और अब तक इस ब्रिज को नहीं बनाया गया है. 10 साल पहले रस्सी के सहारे ट्रॉली सेवा शुरू की गई थी और अब करीब 70 गांवों को जोड़ने के लिए ये ही एकमात्र साधन है. इस दौरान चौहान ने इस व्यवस्था को लेकर रोष भी प्रकट किया है. इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है और इसे सात मिलियन से अधिक बार देखा गया है.इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है.